नीमच। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 को देखते हुए सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उदयपुर इलाज के लिए गए मरीज भी कोरोना पॉजिटिव निकला. इस प्रकार नीमच में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं कोरोना जांच के लिए पूर्व में भेजे गए 39 सैम्पल में से 33 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. 6 सैम्पल रिजेक्ट कर दिए गए हैं.
जिले में पॉजिटिव आने वाले लोगों को क्वारंटाइन सेंटर से नीमच जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. जिले में दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इन क्षेत्रों में आवागमन प्रतिबंधित है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सावधानी से पीपीई किट व अन्य सुविधाओं के साथ घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता भारती ने बताया कि 7 मई तक जिले में कोरोना जांच के कुल 481 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 333 की रिपोर्ट निगेटिव आई है एवं 117 नए सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है, 27 रिपोर्ट लेब ने रिजेक्ट कर दी हैं. जिनकी री सैम्पलिंग की गयी है. नीमच जिले में विदेश, अन्य राज्यों, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सर्दी खांसी, बुखार के संभावित कुल 23 हजार 151 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.
कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे के निर्देशानुसार नीमच के शहरी क्षेत्र में 6 वार्डों में 8388 लोगों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग भी स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिला चिकित्सालय नीमच में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 6 व्यक्ति भर्ती हैं. जिनका उपचार जारी है और अब तक स्वस्थ हैं. जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर चिन्हित गायत्री मंदिर के पास बस्ती गृह, वात्सल्य भवन और देव रेसीडेंसी और जावद छात्रावास में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर 117 लोगों को रखा गया है.