नीमच: नीमच में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा देश में पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. देश में 27 हजार युवा 24 घंटे बेरोजगार हो रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यस्था को तहस नहस कर दिया. मंदसौर में किसानों को बीजेपी के शासन काल में गोली मारी गई. किसान रो रहे हैं, चिल्ला रहे हैं आत्महत्या कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया. नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. काला धन वापस लाने का वादा किया था. लेकिन किसी के लिए कुछ नहीं किया.