नीमच। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उनके प्रति आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवक कांग्रेस के नेतृत्व में सिंधिया का पुतला का फूंका और जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया गद्दार और जय जय कमलनाथ के नारे लगाए. बीजेपी में शामिल होने से एक दिन पहले सिंधिया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, उनके साथ ही कांग्रेस से 22 विधायकों ने भी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया, जिससे प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है.