नीमच। जिले के बामणी निवासी एक 16 वर्षीय किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक सोयाबीन काटने के लिए खेत पर गया था, इस दौरान वह खेत में पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बिजली विभाग को घटना का जिम्मेदार बताया है.
कई बार बिजली विभाग की लापरवाहियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है, बावजूद इसके विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला जिले के बामणी गांव का है, जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही के चलते एक मासूम की जान चली गई. मृतक पूरन खेत पर सोयाबीन काटने गया था, जहां खेत में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बीते 22 सितंबर को बिजली का तार टूट गया था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. कर्मचारियों की इसी लापरवाही के चलते एक मासूम बेमौत मारा गया. ग्रामीणों का आरोप है कि किसी भी काम की शिकायत करने पर लाइनमैन पैसे मांगता है. विभाग के सुपरवाइजर केसी कामलिया का कहना है कि बिजली तो कटवा दी थी, लेकिन ग्रामीणों ने वापस डीपी से तार जोड़ लिए थे.