ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली जान, करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत - carent se mout

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते नीमच जिले में एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कई दिनों से बिजली का तार टूटा पड़ा था, जिसकी शिकायत विभाग को करने के बाद भी तार नहीं जोड़ा गया.

करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 7:31 PM IST

नीमच। जिले के बामणी निवासी एक 16 वर्षीय किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक सोयाबीन काटने के लिए खेत पर गया था, इस दौरान वह खेत में पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बिजली विभाग को घटना का जिम्मेदार बताया है.

करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत

कई बार बिजली विभाग की लापरवाहियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है, बावजूद इसके विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला जिले के बामणी गांव का है, जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही के चलते एक मासूम की जान चली गई. मृतक पूरन खेत पर सोयाबीन काटने गया था, जहां खेत में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बीते 22 सितंबर को बिजली का तार टूट गया था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. कर्मचारियों की इसी लापरवाही के चलते एक मासूम बेमौत मारा गया. ग्रामीणों का आरोप है कि किसी भी काम की शिकायत करने पर लाइनमैन पैसे मांगता है. विभाग के सुपरवाइजर केसी कामलिया का कहना है कि बिजली तो कटवा दी थी, लेकिन ग्रामीणों ने वापस डीपी से तार जोड़ लिए थे.

नीमच। जिले के बामणी निवासी एक 16 वर्षीय किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक सोयाबीन काटने के लिए खेत पर गया था, इस दौरान वह खेत में पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बिजली विभाग को घटना का जिम्मेदार बताया है.

करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत

कई बार बिजली विभाग की लापरवाहियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है, बावजूद इसके विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला जिले के बामणी गांव का है, जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही के चलते एक मासूम की जान चली गई. मृतक पूरन खेत पर सोयाबीन काटने गया था, जहां खेत में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बीते 22 सितंबर को बिजली का तार टूट गया था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. कर्मचारियों की इसी लापरवाही के चलते एक मासूम बेमौत मारा गया. ग्रामीणों का आरोप है कि किसी भी काम की शिकायत करने पर लाइनमैन पैसे मांगता है. विभाग के सुपरवाइजर केसी कामलिया का कहना है कि बिजली तो कटवा दी थी, लेकिन ग्रामीणों ने वापस डीपी से तार जोड़ लिए थे.

Intro:बिजली विभाग के लापरवाही के चलते करंट ने ली नाबालिक की जानBody:बिजली विभाग के लापरवाही के चलते करंट ने ली नाबालिक की जान


ग्राम बामणी में रहने वाले पूरन पिता ब्रहमानन्द जाती बावरी उम्र 16 साल करीब जो अपने ही खेत पर सोयाबीन काटने का काम कर रहा था तब खेत मे पड़े टूटे तार में बिजली चालू थी उस का पूरन को ध्यान नही था के तारों में बिजली चालू है व खेत में पानी भरा होने के कारण करंट सब दूर फैल गया जिसके चलते युवक करंट की चपेट में आ गया व मौके पर उस की मौत हो गयी ,जानकारी के मुताबिक पिछले महीने की 22 तारीख को खेत मे खम्बा व तार टूटने की सूचना लाइनमैन को कर दी गयी थी फिर भी बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी व अधिकारी ने इस ओर ध्यान नही दिया
जिसके चलते एक हस्ते खेलते परिवार का चिराग बुज गया आखिर कौन जिम्मेदार है इस हादसे का ---

गाँव वालों ने लाइनमैन को जिम्मेदार मानते हुए पैसे लेने का भी आरोप लगाया है के लाईन मेने से कुछ भी काम की बोलो तो अलग से पैसे मांगते है


मृतक पूरन पढ़ाई कर रहा था व काम की वजह से स्कूल की छुट्टी लेकर खेत का काम करवाने गया था
पर उसे पता नही के वो इतने बड़े हादसे का शिकार हो जाएगा
इस घटना के बाद गाँव मे शोक की लहर है --पूरा परिवार व गाँव के लोग बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे है --
वही बिजली विभाग के सुपर वाइजर मनासा के.सी. कामलिया का कहना है के हमने तो बिजली कटवा दी थी पर किसी ने वापस डीपी पर से तार जोड़ दिए है
अगर बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही है तो हम कार्यवाही ककरेंगें

1 विजुवाल
2 बाइट -मृतक के पिता -ब्रह्मानंद बावरी
3-सलकराम धनगर।
4-अर्जुन सिंह बोराना
5-के.सी.कामलिया सुपरवाइजर Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.