नीमच। जिले के जुनासाथ मोहल्ले में घर में बनी होद में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. बालक 11 साल का था और मोबाइल चलाने में इतना मशरूफ हो गया कि, उसे होद नहीं दिखाई दिया और वो उसमें जा गिरा. आधे घंटे बाद पता चलने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया व पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों ने बताया कि आज सुबह नल आने का समय था. इस लिए होद का ढ़क्कन खोलकर सब अपने-अपने काम में लग गए. तभी मृतक नींद से उठकर अपने पापा का मोबाइल चला रहा था. इसी दौरान वो मोबाइल में इतना डूब गया कि, उसे होद का ध्यान ही नहीं रहा और चलते-चलते होद में जा गिरा. सब अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इसलिए किसी को इस बात का पता नहीं चल पाया कि बच्चा होद में डूब गया है. आधे घंटे बाद जब परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरु की, तो वो होद में डूबा मिला. जिसके बाद उसे आनन-फानन में निकालकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.