ETV Bharat / state

सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स की टीम ने अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट - अवैध अफीम की खेती

जिले रामपुरा के पठार क्षेत्र में सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स की टीम ने अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया. वहीं टीम को देख मौके से अफीम तस्कर फरार हो गए.

Illegal poppy cultivation destroyed
अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:56 PM IST

नीमच। जिले में सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स की टीम ने शुक्रवार को रामपुरा के पठार क्षेत्र में भदाना पंचायत के पगारा खुर्द गांव के जंगलों में शासकीय भूमि पर अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया. दरअसल नारकोटिक्स की टीम में सूचना मिली थी कि रामपुरा के पठार क्षेत्र में अवैध अफीम के खेती हो रही है. जिसके बाद 25 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और खेती को नष्ट कराया.

अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट

7 किलो अफीम के साथ पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

भदाना पंचायत के गांव पगारा खुर्द के जंगलों में अलग-अलग जगह 9 प्लॉट में अफीम की अवैध खेती की जा रही थी. साथ ही 1 प्लॉट में अवैध गांजे की खेती भी मिली. वहीं मौके पर पहुंची टीम को देख अफीम तस्कर फरार हो गए. मौके से टीम ने तस्करों की मोटर साइकिल व अफीम चीरा लगाने के औजार और अफीम के बचे हुए पौधे सेम्पलिंग के लेकर नीमच ले गए. इसके बाद बाकी के अफीम के पौधों को मौके पर ही नष्ट कराया.

नीमच। जिले में सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स की टीम ने शुक्रवार को रामपुरा के पठार क्षेत्र में भदाना पंचायत के पगारा खुर्द गांव के जंगलों में शासकीय भूमि पर अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया. दरअसल नारकोटिक्स की टीम में सूचना मिली थी कि रामपुरा के पठार क्षेत्र में अवैध अफीम के खेती हो रही है. जिसके बाद 25 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और खेती को नष्ट कराया.

अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट

7 किलो अफीम के साथ पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

भदाना पंचायत के गांव पगारा खुर्द के जंगलों में अलग-अलग जगह 9 प्लॉट में अफीम की अवैध खेती की जा रही थी. साथ ही 1 प्लॉट में अवैध गांजे की खेती भी मिली. वहीं मौके पर पहुंची टीम को देख अफीम तस्कर फरार हो गए. मौके से टीम ने तस्करों की मोटर साइकिल व अफीम चीरा लगाने के औजार और अफीम के बचे हुए पौधे सेम्पलिंग के लेकर नीमच ले गए. इसके बाद बाकी के अफीम के पौधों को मौके पर ही नष्ट कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.