नीमच। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है जिसके चलते ब्लड बैंक में कमी हो गई है. इसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी ने शासकीय अस्पताल मनासा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
रक्तदान शिविर में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुल 160 यूनिट रक्तदान किया. बता दें कि जिले के ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ जाने के कारण लोगों को समय पर खून की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. वहीं जो रक्तदान करना चाहते थे वे लॉकडाउन की वजह से ब्लड बैंक जा नहीं पा रहे थे. इसको देखते हुए रेडक्रॉस सोसायटी ने शासकीय अस्पताल मनासा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.