मनासा। सांसद सुधीर गुप्ता ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए से स्वीकृत नवीन जनपद पंचायत भवन का भूमि पूजन किया. इस मौके पर उन्होने गांव में पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान सांसद ने आयुष्मान कार्ड और लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ पत्र भी वितरित किए.
मुरैना को मिली सौगातः 90 करोड़ में उसैत घाट पर बनेगा पुल
सांसद सुधीर गुप्ता ने हरियाली स्व सहायता समूह बरडिया द्वारा संचालित नर्सरी और जैविक खाद केंद्र का अवलोकन किया. ग्राम बरडिया की चौपाल पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यो की जानकारी भी अधिकारियों से ली. सांसद ने किसानों से चर्चा कर जैविक खेती को बढ़ावा देने और देसी नस्ल की गाय का पालन करने की, स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी.