नीमच। जिले के गांधीसागर अभ्यारण क्षेत्र करणपुरा में 13 सितंबर को दो लोगों ने चिंकारा हिरण का शिकार किया था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनकी जमानत खारिज कर दी गई है.
सहायक मीडिया प्रभारी प्रभारी योगेश कुमार तिवारी और एडीपीओ ने बताया की घटना दिनांक 13 सितंबर को गांधीसागर अभ्यारण क्षेत्र करणपुरा में आरोपी विरेन्द्रसिंह पिता अमरसिंह ढोडिया और भागीरथ पिता घासीकीर चिंकारा हिरण का शिकार कर बाइक से ले जाने वाले थे. सूचना पर जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, दोनों आरोपी बाइक छोड़ भाग खड़े हुए. दोनों आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
वन विभाग गांधी सागर के रेंजर पी.एल. रायकवार और रेंजर अनिल जोशी ने टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन शुरू की. जिसमें बाइक की जानकारी प्राप्त कर दोनों आरोपी भागीरथ व विरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आरोपियों ने जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत करवाया. जिसे एडीपीओ ने खारिज करवा दिया है.