नीमच। कंधे पर शव व गले तक भरा पानी, मध्यप्रदेश में कुछ ऐसी ही है विकास की कहानी. जहां सरकारी सिस्टम ही लोगों के लिए मुसीबत बन गया है क्योंकि गिरदोरा ग्राम पंचायत के पिपलिया हाड़ा गांव के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जान की बाजी तक लगानी पड़ जाती है. श्मशान तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं है, जो है भी, वहां गले तक पानी भरा है. ऐसे में ग्रामीणों को एक बुजुर्ग की मौत के बाद श्मशान तक ले जाने के लिए गले तक पानी भरे रास्ते से गुजरना पड़ा.
ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर शव को श्मशान घाट तक ले जा रहे हैं. इन तस्वीरों ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है, जबकि उससे भी अधिक सरकारी सिस्टम को शर्मसार किया है, लेकिन सिस्टम को तो शर्म आती ही नहीं है, इसलिए मानवता बार-बार शर्मसार होती रहती है. नीमच जिले में पहले भी कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं.
इस पूरे मामले में कलेक्टर अजय गंगवार से जब बात की गई तो उन्होंने जल्द जिला पंचायत सीईओ से बात कर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की बात कही है.