नीमच। लोकायुक्त पुलिस ने एक बाबू को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबू फरियादी से कन्यादान योजना के तहत मिलने वाले 51 हजार रुपये की राशि जारी करने के एवज में 9 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि आवेदक ओम प्रकाश धाकड़ की शिकायत पर लक्ष्मण गुर्जर सहायक ग्रेड 3 जावद जनपद पंचायत को 6 हजार रुपये की लेते हुए रंगेहाथों निरीक्षक लोकायुक्त बसंत श्रीवास्तव की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
लोकायुक्त अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.