ETV Bharat / state

नाराज किसानों ने ओपियम फैक्ट्री का किया घेराव, पुरानी पद्धति से अफीम की जांच कराने की मांग

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 3:19 PM IST

शनिवार को दर्जनों किसानों ने ओपियम फैक्ट्री का घेराव कर अफीम की जांच पुरानी पद्धति से करने की मांग की है. किसानों का कहना था कि ओपियम फैक्ट्री द्वारा इस वर्ष अफीम की जांच मशीन द्वारा जांच की जा रही है. जिससे जांच सही नहीं हो पा रही है. पढ़िए पूरी खबर..

neemuch
neemuch

नीमच। दर्जनों किसानों ने ओपियम फैक्ट्री का घेराव कर अफीम की जांच पुरानी पद्धति से करने की मांग की है. फिलहाल अफीम फैक्ट्री में किसानों की अफीम की जांच मशीन से हो रही है. इसी बात पर किसानों ने आपत्ति जताई और कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

नाराज किसानों ने ओपियम फैक्ट्री का घेराव कर फैक्ट्री के मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना था कि ओपियम फैक्ट्री द्वारा इस वर्ष अफीम की जांच मशीन द्वारा जांच की जा रही है. जिससे जांच सही नहीं हो पा रही है.

किसानों को 28 जुलाई को अफीम फैक्ट्री द्वारा मशीनों के माध्यम से की गई जांच पर संदेह है और उस जांच से किसान संतुष्ट नहीं हैं. शनिवार को नीमच-मंदसौर व रतलाम जिले से बड़ी संख्या में किसान नीमच पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उपरोक्त मशीन की जांच से लगभग 3 से 4 हजार किसानों के अफीम के पट्टे काटने की नौबत आ गई है.

किसान नेता अमृत राम पाटीदार ने बताया कि किसानों ने अच्छी मार्फिन व गुणवत्ता वाली अफीम नारकोटिक्स विभाग को दी है, लेकिन उसकी जांच मशीनों द्वारा की गई है, जिससे किसान संतुष्ट नहीं हैं. उपरोक्त मामले में शनिवार को किसानों ने महाप्रबंधक ओपियम फैक्ट्री के नाम एक वरिष्ठ अधिकारी मंगल सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है.

ज्ञापन में मांग की गई है कि मिलावटी पाए गए पट्टे की पुनः जांच की जाए. अफीम की जांच पूर्व में जिस तरीके से की रही थी, उसी पद्धति से की जाए. पूर्व में काटे गए मिलावटी घटिया अफीम के पट्टे को पुनः दिया जाए. साथ ही प्रत्येक किसान को कम से कम 10-10 आरी के पट्टे देने की मांग भी ज्ञापन में की गई है.

नीमच। दर्जनों किसानों ने ओपियम फैक्ट्री का घेराव कर अफीम की जांच पुरानी पद्धति से करने की मांग की है. फिलहाल अफीम फैक्ट्री में किसानों की अफीम की जांच मशीन से हो रही है. इसी बात पर किसानों ने आपत्ति जताई और कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

नाराज किसानों ने ओपियम फैक्ट्री का घेराव कर फैक्ट्री के मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना था कि ओपियम फैक्ट्री द्वारा इस वर्ष अफीम की जांच मशीन द्वारा जांच की जा रही है. जिससे जांच सही नहीं हो पा रही है.

किसानों को 28 जुलाई को अफीम फैक्ट्री द्वारा मशीनों के माध्यम से की गई जांच पर संदेह है और उस जांच से किसान संतुष्ट नहीं हैं. शनिवार को नीमच-मंदसौर व रतलाम जिले से बड़ी संख्या में किसान नीमच पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उपरोक्त मशीन की जांच से लगभग 3 से 4 हजार किसानों के अफीम के पट्टे काटने की नौबत आ गई है.

किसान नेता अमृत राम पाटीदार ने बताया कि किसानों ने अच्छी मार्फिन व गुणवत्ता वाली अफीम नारकोटिक्स विभाग को दी है, लेकिन उसकी जांच मशीनों द्वारा की गई है, जिससे किसान संतुष्ट नहीं हैं. उपरोक्त मामले में शनिवार को किसानों ने महाप्रबंधक ओपियम फैक्ट्री के नाम एक वरिष्ठ अधिकारी मंगल सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है.

ज्ञापन में मांग की गई है कि मिलावटी पाए गए पट्टे की पुनः जांच की जाए. अफीम की जांच पूर्व में जिस तरीके से की रही थी, उसी पद्धति से की जाए. पूर्व में काटे गए मिलावटी घटिया अफीम के पट्टे को पुनः दिया जाए. साथ ही प्रत्येक किसान को कम से कम 10-10 आरी के पट्टे देने की मांग भी ज्ञापन में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.