नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे आए, जिन्होंने बल्ले और गेंद से धमाल मचाकर अपना नाम बनाया. लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल में भी अपनी धाक जमाई है. आज हम आपको भारत के ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल में भी हाथ आजमाया है.
चुन्नी गोस्वामी : भारतीय खिलाड़ी चुन्नी गोस्वामी ने फुटबॉल और क्रिकेट दो खेलों में देश प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने भारत के लिए फुटबॉल भी खेला है. गोस्वामी ने 1962 के एशियाई खेलों में गोल्ड और 1964 के एशिया कप में सिल्वर मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही वो 1960 ओलंपिक में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. उन्होंने 50 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच भी खेले हैं. फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने क्रिकेट में हाथ आजमाया और बांगाल के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जहां उनके बल्ले से 28.42 की औसत से 1592 रन निकले. उनके नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
![चुन्नी गोस्वामी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2024/22512783_t-3.jpg)
कोटा रामास्वामी : भारतीय खिलाड़ी कोटा रामास्वामी ने टेनिस और क्रिकेट दो खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 1920 में टेनिस के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट डेविस कप में हिस्सा लिया था. इसके बाद 1936 में इंग्लैंड में उन्होंने भारत के लिए 40 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए दो टेस्ट मैच खेले. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 53 मैचों में 28.91 के औसत से 2 शतक और 12 अर्द्धशतक लगाते हुए कुल 2400 रन बनाए.
अजीत अगरकर : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर क्रिकेट और गोल्फ में हाथ आजमा चुके हैं. अगरकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गोल्फ में हाथ आजमाया और कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उन्होंने 2016 में बेंगलुरु में प्रेस्टीज गोल्फशायर में आयोजित बीएमआर वर्ल्ड कॉरपोरेट गोल्फ चैलेंज में इंडिया को फाइनल में जीत दिलाई थी. उन्होंने 191 वनडे में 288 विकेट और 26 टेस्ट में 58 विकेट हासिल किए हैं.
![अजीत अगरकर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2024/22512783_t-2.jpg)
युजवेंद्र चहल : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल क्रिकेट और चेस दोनों खेलों में भारत के लिए हाथ आजमा चुके हैं. चहल ने भारत की ओर से विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्होंने शतरंज छोड़कर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. अब चहल भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं.भारत के चहल ने 72 वनडे में 121 विकेट, 75 टी20 मैचों में 91 विकेट हासिल किए हैं.
![युजवेंद्र चहल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2024/22512783_t-4.jpg)
कपिल देव : टीम इंडिया के विश्व चैंपियन कप्तान कपिल देव भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए दो खेलों में हिस्सा लिया है. कपिल देव ने क्रिकेट और गोल्फ में दोनों खेलों में हिस्सा लिया है. कपिल ने क्रिकेट से संन्यास के बाद गोल्फ टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. कपिल देव ने एशिया पैसिफिक सीनियर 2018 में भारत के लिए ऋषि नारायण और अमित लूथरा के साथ गोल्फ खेला. मार्च 2021 में उन्हें प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के बोर्ड सदस्यों में के रूप में शामिल किया गया.
![कपिल देव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2024/22512783_t.jpg)