ETV Bharat / state

मुरैना में तेंदुए के कहर से ग्रामीणों में दहशत, पशुओं को बनाया शिकार, वन विभाग अलर्ट - Morena Leopard Terror

मुरैना के पोरसा क्षेत्र में 20 दिनों से तेंदुए ने कहर बरपा रखा है. जिसकी वजह से ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं. तेंदुआ कई मवेशी और बकरियों को शिकार बना चुका है. वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है.

MORENA LEOPARD TERROR
मुरैना में तेंदुए ने कहर से ग्रामीणों में दहशत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 3:56 PM IST

मुरैना: जिले के पोरसा इलाके में पिछले 20 दिन से एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. हालात यह हो गए हैं कि तेंदुआ आए दिन पशुओं को अपना शिकार बना रहा है. जिसके वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है और ग्रामीण बुरी तरह भयभीत हैं. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक पकड़ नहीं पाई है. वहीं ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

तेंदुआ कई मवेशियों को बना चुका शिकार

मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के आसपास पिछले 20 दिनों से तेंदुआ घूम रहा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में भय बना हुआ है. तेंदुआ बीहड़ में घास चरने जाने वाले मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. वहीं, रविवार को तेंदुए ने रेपुरा में एक भैंस और कई बकरियों को शिकार बनाया है. इससे पहले रुधावली में भैंस, बकरियां व गाय को अपना शिकार बना चुका है. ग्रामीण इस तेंदुए को पकड़ने या खदेड़ने के लिए वन विभाग से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यहां पढ़ें...

शिवपुरी के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ, कार चालक ने कैमरे में किया कैद

भोजन की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने भारी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

तेंदुए के डर से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे

तेंदुए के हमले के डर की वजह से यहां के बच्चे कोचिंग या स्कूल नहीं जा रहे हैं. वहीं इस इलाके के शिक्षक भी स्कूल नहीं आ रहे हैं. शिक्षक तो इस मामले की लिखित में शीर्ष अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं. पत्र में शिक्षकों ने बताया कि स्कूलों तक जाने का रास्ता बीहड़ से होकर जाता है. ऐसे में तेंदुए के हमले का खतरा बना हुआ है. तेंदुआ द्वारा कई पशुओं को शिकार बनाया गया है. इस मामले में डीएफओ स्वरूप दीक्षित का कहना है कि "सूचना मिलने के बाद मैं टीम के साथ शनिवार को क्षेत्र में गया था, लेकिन कोई ग्रामीण ये नहीं बता पाया कि तेंदुए को कहां और किस जगह देखा है. हमारी टीम बीहड़ में सर्चिंग कर रही है."

मुरैना: जिले के पोरसा इलाके में पिछले 20 दिन से एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. हालात यह हो गए हैं कि तेंदुआ आए दिन पशुओं को अपना शिकार बना रहा है. जिसके वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है और ग्रामीण बुरी तरह भयभीत हैं. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक पकड़ नहीं पाई है. वहीं ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

तेंदुआ कई मवेशियों को बना चुका शिकार

मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के आसपास पिछले 20 दिनों से तेंदुआ घूम रहा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में भय बना हुआ है. तेंदुआ बीहड़ में घास चरने जाने वाले मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. वहीं, रविवार को तेंदुए ने रेपुरा में एक भैंस और कई बकरियों को शिकार बनाया है. इससे पहले रुधावली में भैंस, बकरियां व गाय को अपना शिकार बना चुका है. ग्रामीण इस तेंदुए को पकड़ने या खदेड़ने के लिए वन विभाग से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यहां पढ़ें...

शिवपुरी के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ, कार चालक ने कैमरे में किया कैद

भोजन की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने भारी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

तेंदुए के डर से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे

तेंदुए के हमले के डर की वजह से यहां के बच्चे कोचिंग या स्कूल नहीं जा रहे हैं. वहीं इस इलाके के शिक्षक भी स्कूल नहीं आ रहे हैं. शिक्षक तो इस मामले की लिखित में शीर्ष अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं. पत्र में शिक्षकों ने बताया कि स्कूलों तक जाने का रास्ता बीहड़ से होकर जाता है. ऐसे में तेंदुए के हमले का खतरा बना हुआ है. तेंदुआ द्वारा कई पशुओं को शिकार बनाया गया है. इस मामले में डीएफओ स्वरूप दीक्षित का कहना है कि "सूचना मिलने के बाद मैं टीम के साथ शनिवार को क्षेत्र में गया था, लेकिन कोई ग्रामीण ये नहीं बता पाया कि तेंदुए को कहां और किस जगह देखा है. हमारी टीम बीहड़ में सर्चिंग कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.