नीमच। खाद्य विभाग ने लैब से प्राप्त नमूनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर 3 व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है, कुछ महीनों पहले तीनों फर्मों से मिलावट की आशंका में अलग-अलग खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए थे, नमूनों की जांच रिपोर्ट 29 दिसम्बर को नीमच खाद्य विभाग कार्यालय पहुंची, जांच रिपोर्ट में तीनों नमूने अमानक पाए गए.
- तीन व्यापारियों के खिलाफ FIR दर्ज
खाद्य विभाग ने 30 दिसंबर को तीनों का व्यापारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं पुलिस ने तीनों व्यापारियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
- सिंधी कॉलोनी स्थित फर्म पर छापा
जानकारी मुताबिक 29 अक्टूबर 2020 को नीमच खाद्य विभाग ने सिंधी कॉलोनी स्थित प्रभु लाल के यहां निरीक्षण कर खाद्य सामग्री ड्रायफ्रूट का नमूना लिया था, जो प्रयोगशाला में फेल हो गई, निरीक्षण के दौरान सिंधी कॉलोनी स्थित फर्म पर कई अन्य अनियमितताएं भी पाई गई थी, व्यापारी के खिलाफ नीमच कैंट थाने पर भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत धारा 269, 272, 273, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- मोहम्मद वशिक और कमलेश ट्रेडर्स पर FIR
इसके अलावा 6 दिसंबर 2020 को कलेक्टर के निर्देशन पर फ्रूट मार्केट नीमच स्थित माल गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई थी, जहां से पिंड खजूर का नमूना लिया गया था, जो प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट में फेल हो गया, गोदाम के प्रोपराइटर मोहम्मद वसीक हैं, प्रोपराइटर मोहम्मद वसीक ने बताया कि उन्होंने यह पिंड खजूर गुजरात राजकोट के कमलेश ट्रेडर्स से खरीदी थी, वहीं खाद्य विभाग ने मोहम्मद वशिक और कमलेश ट्रेडर्स के प्रोपराइटर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 272, 273, 420 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.