ETV Bharat / state

नीमच: प्रशासन ने जेसीबी चलाकर जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त - Neemuch collector

जावद सुखानंद मार्ग पर रोड चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण की गई भूमि पर प्रशासनिक अमले ने जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त किया है.

प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण की भूमि को किया मुक्त
प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण की भूमि को किया मुक्त
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:53 AM IST

नीमच। जावद सुखानंद मार्ग पर रोड चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण की गई भूमि पर प्रशासनिक अमले ने जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त किया है. दरअसल जावद से सुखानंद मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण कार्य के दौरान कई विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है. अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है.

तमाम प्रकरणों का निराकरण प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में किया जा रहा है. विवादित जमीन पर जब प्रशासनिक टीम पहुंची तो संबंधित किसानों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. काफी देर तक प्रशासनिक टीम और किसान में बहस होती रही. बाद में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जेसीबी चला दी.

उधर जमीन को लेकर किसानों का कहना है कि इस संबंध में उनके पास प्रमाणिक दस्तावेज हैं और लंबे समय से वे खेती कर रहे हैं और इस पर काबिज हैं, साथ ही साथ रोड की एक तरफ की जमीन को इस कार्य के लिए लिया जा रहा है. जबकि दूसरी तरफ से नहीं लिया जा रहा है.

किसानों का कहना है इस मामले को न्यायालय में ले जाएंगे. उधर प्रशासन का कहना है कि संबंधित के पास कोई दस्तावेज नहीं है, ना ही प्रस्तुत किये हैं. सड़क निर्माण का कार्य आवश्यक है. भूमि शासकीय है, जिसे अतिक्रमण से मुक्त कर लिया गया है. शेष विवादित जगह को भी इसी तरह से निराकृत किया जाएगा. इस पूरी कार्रवाई के दौरान जावद तहसीलदार विवेक गुप्ता के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व प्रशासनिक दल मौजूद रहा.

नीमच। जावद सुखानंद मार्ग पर रोड चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण की गई भूमि पर प्रशासनिक अमले ने जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त किया है. दरअसल जावद से सुखानंद मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण कार्य के दौरान कई विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है. अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है.

तमाम प्रकरणों का निराकरण प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में किया जा रहा है. विवादित जमीन पर जब प्रशासनिक टीम पहुंची तो संबंधित किसानों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. काफी देर तक प्रशासनिक टीम और किसान में बहस होती रही. बाद में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जेसीबी चला दी.

उधर जमीन को लेकर किसानों का कहना है कि इस संबंध में उनके पास प्रमाणिक दस्तावेज हैं और लंबे समय से वे खेती कर रहे हैं और इस पर काबिज हैं, साथ ही साथ रोड की एक तरफ की जमीन को इस कार्य के लिए लिया जा रहा है. जबकि दूसरी तरफ से नहीं लिया जा रहा है.

किसानों का कहना है इस मामले को न्यायालय में ले जाएंगे. उधर प्रशासन का कहना है कि संबंधित के पास कोई दस्तावेज नहीं है, ना ही प्रस्तुत किये हैं. सड़क निर्माण का कार्य आवश्यक है. भूमि शासकीय है, जिसे अतिक्रमण से मुक्त कर लिया गया है. शेष विवादित जगह को भी इसी तरह से निराकृत किया जाएगा. इस पूरी कार्रवाई के दौरान जावद तहसीलदार विवेक गुप्ता के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व प्रशासनिक दल मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.