नीमच। जनता कर्फ्यू का मनासा में अभूतपूर्व असर है. लोगों ने खुद को घरों तक सीमित रखा है. बाजार, सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद हैं. वही 5 बजने पर लोगों ने घर के बाहर खड़े होकर थाली, बर्तन और तालियां बजाकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया.
मनासा में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिये जनता कर्फ्यू के लिये नगर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा. साथ ही नगर परिषद ने पूरे नगर में स्वच्छता और दवाई का छिड़काव करवाया है. वहीं घर के बाहर कोई भी व्यक्ति या बाहर से आने वाले व्यक्तियों को समझाइश देकर घरो में रहने की सलाह दी जा रही है.