नीमच। जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी है. मिलावटखोरों पर विभाग सख्ती से नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में शहर के न्यू प्रभात बेकरी पर विभाग ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.
शहर के न्यू प्रभात बेकरी में शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंचे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान बेकरी संचालक के पास मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस नहीं पाया गया, जिसके बाद बेकरी को सील कर दिया गया है.
विभाग ने बेकरी से टोस्ट,मैदा और अमोनिया पाउडर के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात अधिकारियों ने कही है.