नीमच। अठाना में दो लोगों से ठगी करने वाले दो व्यक्तियों को नीमच पुलिस ने राजस्थान से पकड़ लिया हैं. दोनों आरोपियों ने अठाना के लोगों के साथ तंत्र विद्या के नाम पर करीब 12 लाख 70 हजार रुपए ठगी की थी. अठाना नगर के दो लोग अंधविश्वास के चलते ठगी के शिकार हुऐ थे.
जानकारी अनुसार पुलिस ने ठगी के शिकार फरियादी राधेश्याम पिता रूपलाल धाकड़ व लाला उर्फ हीरालाल पिता गोविंद प्रजापति की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को राजस्थान के झालावाड़ से गिरफ्तार किया हैं. दोनों का नाम झालावाड़ निवासी इशराद अली पिता नाशीर अली तथा लियाकत खान पिता रशीद खान है.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बचपन के मित्र हैं. दोनो ने लगभग 6 महिने पहले अठाना के रहने वाले दो व्यक्तियों से संपर्क किया था और रुपये डबल करने का लालच दिया था. फरियादी ठगों के बहकावे मे आ गये और 57 हजार रुपए उन्हें दे दिया. आरोपियों ने तांत्रिक विद्याकर पैटी मे 57 हजार बंद कर लिये थे और कहा था कि ताला लगा दिया हैं, पैटी को निश्चित समय के बाद खोलेंगे तो 2 करोड़ रुपए बन जाएंगे.
दोनों आरोपीयो ने फरियादीयों को गुमराह करने के लिए मंदसौर के भानपुरा व गरोठ जाकर एक-एक लाख रुपये दान करने का षड़यंत्र रचा. बाद में आरोपियों ने रुपए आपस में बांट लिए. पूछताछ मे आरोपियो ने बताया कि उन्होंने साढे तीन से चार लाख रुपये ही लिये हैं.