नीमच। मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव हतुनिया में कल शाम 9 वर्षीय मासूम बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष अपने पिता और मां के साथ खेत पर गया था, वहीं प्यास लगने पर कुएं में पानी पीने के लिए उतरा, इसी दौरान पैर फिसलने से पीयूष कुएं में गिर गया.
लोगों की सहायता से पीयूष को निकालकर मनासा हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जांच के दौरान बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अचानक हुए इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है.