नीमच। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना के आंकड़े बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को अलग-अलग लैब से कुल 320 रिपोर्ट प्राप्त हुईं हैं, जिनमें 54 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अभी कुल 444 रिपोर्ट आना बाकी है. अब तक जिले में कुल 1735 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.
अब तक जांच के लिए कुल 28,936 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 159 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. कोरोना वायरस से जिले में 35 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, इनमें से 3 की मृत्यु जिले से बाहर हुई है.
अब तक 507 कन्टेन्मेंट एरिए मुक्त हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 18 नए कन्टेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. इसी के साथ जिले में अब एक्टिव कन्टेन्मेंट एरिया 273 है. एक्टिव केस 422 हैं, कुल संक्रमित 1735 मरीजों में से 1251 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.