नीमच। पिछले 15 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को दो अलग-अलग लैब से 223 सैंपलों की रिपोर्ट आई हैं, जिसमें 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 1 सितंबर को भी जिले में कोरोना के 23 मरीज मिले थे. अब जिले में कोरोना के टोटल 1274 मरीज हो गए हैं, जिनमें 31 मरीज दूसरे जिलों और राज्यों के हैं.
![police action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nee-01-chalan-10022_03092020100848_0309f_1599107928_395.jpg)
नीमच में पिछले 15 दिन का आंकड़ा
नीमच में पिछले 15 दिनों में 326 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं, देखें आंकड़ें-
दिनांक | कोरोना के मामले |
---|---|
19 अगस्त 2020 | 34 |
21 अगस्त 2020 | 35 |
22 अगस्त 2020 | 18 |
23 अगस्त 2020 | 29 |
24 अगस्त 2020 | 46 |
25 अगस्त 2020 | 09 |
26 अगस्त 2020 | 10 |
27 अगस्त 2020 | 31 |
28 अगस्त 2020 | 12 |
29 अगस्त 2020 | 12 |
30 अगस्त 2020 | 29 |
31 अगस्त 2020 | 10 |
01 सितंबर 2020 | 23 |
02 सितंबर 2020 | 23 |
जिले में अब तक कोरोना की स्थिति
- 2 सितंबर को कोरोना की 22 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
- कोरोना संक्रमित एक्टिव केस 213 हैं.
- टोटल कोरोना संक्रमित की संख्या 1274 है.
- वहीं अब तक 1023 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
- फिलहाल 743 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.
- जिले से जांच के लिए कुल 25294 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 144 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं.
- कोरोना वायरस से जिले में 22 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, इनमें से 5 की मृत्यु जिले से बाहर हुई है.
- जिले में अब तक 259 कंटेनमेंट एरिया मुक्त हो चुके हैं.
- वहीं पिछले 24 घंटे में 19 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. जिसके बाद अब जिले में 186 एक्टिव कंटेनमेंट एरिया हैं.
रविवार को बंद रहेगा सराफा बाजार
नीमच सराफा एसोसिएशन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर जनहित में निर्णय लिया है. अब सराफा बाजार रविवार को बंद रहेगा. साथ ही सोमवार से शनिवार को सराफा दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी. जानकारी के मुताबिक नीमच सराफा एसोसिएशन ने एक सूचना के जरिए बताया है कि वर्तमान परिस्थितियों में चल रहे कोरोना महामारी के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है.
![Bullion will remain closed on sunday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nee-03-sarafa-10022_03092020105353_0309f_1599110633_389.jpg)
नीमच सराफा एसोसिएशन ने सभी ग्राहकों से निवेदन किया है कि समय का ध्यान रखते हुए सराफा संबंधित कामों के लिए बाजार में प्रवेश करें. साथ ही हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा. भले ही शासन स्तर पर रविवार को खोलने के आदेश हों.
बिना मास्क वालों पर की जा रही है कार्रवाई
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले की स्थिति नाजुक है. इसके बाद भी कुछ लोग कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वे बिना मास्क पहने ही बाजारों में घूम रहे हैं, लेकिन अब मास्क नहीं पहनने वालों की शामत आई है. पुलिस प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों के प्रति सख्त रूख अपना लिया है. जिले में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बिना मास्क वालों पर पुलिस शिंकजा कस चालानी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने पहले ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं. यह निर्देश कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिए गए हैं.
चालानी कार्रवाई के तहत 2 सितंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में करीब 288 लोगों पर चालानी कार्रवाई की. साथ ही उनसे 25,200 समन की राशि वसूली.