नीमच। लॉकडाउन 2.0 के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू की हैं. नीमच में 30 केंद्र चिन्हित किए गए हैं. जहां किसान गेहूं बेच सकता हैं. शासन के निर्देशानुसार गेहूं की खरीददारी 15 अप्रैल से 31 मई तक की जाएगी. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए हर दिन एक केंद्र से 6 किसानों को मैसेज के माध्यम से सूचना दी जा रही हैं.
सूचना में किसानों को तय समय में आने के लिए कहा गया हैं. सभी किसानों के अलग-अलग समय निर्धारित किया हैं, ताकि लॉकडाउन का पालन किया जा सके. पिछले 2 दिनों में 30 केंद्रों पर 200 किसानों ने 1 हजार 34 क्विंटल गेहूं बेचा है. वहीं पहले दिन 55 किसानों ने 300 क्विंटल गेहूं बेचा था. मण्डी प्रशासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों पर कोरोना के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिसमें सेनिटाइजर, हैंडवाश की व्यवस्था की गई हैं.
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रति क्विंटल 1 हजार 925 रुपए समर्थन मूल्य निर्धारित किए हैं. केंद्रों पर किसानों का गेहूं खरीदने के बाद निर्धारित राशि सीधे किसानों के खातों में राशि स्थानांतरित की जाएगी. लॉकडाउन के बीच समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी किसानों के लिए राहत की खबर हैं. मंडी प्रबंधक के मुताबिक जैसे-जैसे गेंहू की खरीदी बढ़ेगी वैसे वैसे और किसानों को मैसेज किए जाएंगे.
किसान इस गेहूं खरीदने की व्यवस्था को कारगर मानकर चल रहे हैं. किसानों को घर बैठे गेहूं का उचित मूल्य मिल पाएगा.