ETV Bharat / state

नीमच में 20 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, अब तक 1251 लोग हुए स्‍वस्‍थ्‍य

नीमच में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

20 people have won the battle with Corona, 1251 people have been healthy
20 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, अब तक 1251 लोग हुए स्‍वस्‍थ्‍य
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 1:19 AM IST

नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब तक 1251 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 417 एक्टिव केस हैं.

कोरोना काल में आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस किया गया है. नये कोरोना संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है. सर्दी, खांसी, बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है और उन्हें आइसोलेट कर टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इन सभी कोविड केयर सेंटर में समुचित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन एवं समय पर दवाइयां देने के साथ ही आयुष औषधियों का प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन कराया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं.

मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी, पुस्तकें एवं अन्य रोचक सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं हैं. कलेक्टर जितेन्‍द्र सिंह राजे द्वारा सभी कोविड केयर सेंटर एवं क्वारेंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है.

नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब तक 1251 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 417 एक्टिव केस हैं.

कोरोना काल में आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस किया गया है. नये कोरोना संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है. सर्दी, खांसी, बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है और उन्हें आइसोलेट कर टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इन सभी कोविड केयर सेंटर में समुचित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन एवं समय पर दवाइयां देने के साथ ही आयुष औषधियों का प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन कराया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं.

मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी, पुस्तकें एवं अन्य रोचक सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं हैं. कलेक्टर जितेन्‍द्र सिंह राजे द्वारा सभी कोविड केयर सेंटर एवं क्वारेंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.