नीमच। जिले में पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में मनासा की पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मादक पदार्थ डोडा चुरा जब्त की है.
एमडी ड्रग के साथ 'साहब' गिरफ्तार: 'इवेंट वालों' का नशीला कारोबार
- राजस्थान के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर मनासा पुलिस ने हासपुर फंटा हनुमान मंदिर के सामने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपी बुधाराम पिता बगदुराम और भजनलाल पिता मोहनराम सीयाग निवासी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मारूती कार, दो कपडे के बोरों में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जब्त की है, जिसका वजन 37 किलो 200 ग्राम है. इस मादक पदार्थ की कीमत 12,5000 के लगभग है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.