नीमच। जिले में निषाद लैब भोपाल, नीमच लैब तथा रतलाम लैब से कुल 144 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. जिसमें निषाद लैब भोपाल से 86, नीमच तथा रतलाम से 58 कुल 144 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 18 पॉजिटिव हैं, जबकि 1 रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है. जिले में 29 अगस्त को कोरोना की चपेट में आने से 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, दोनों व्यक्तियों की मौत जिले से बाहर हुई है.
जानकारी अनुसार जिले में लगातार कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी चिंतित हैं कि कोरोना के आंकड़ों पर कैसे अंकुल लगाएं ? हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन प्रशासन के भरोसे रहने की बजाय जनता को स्वयं की चिंता करनी होगी. तभी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लग पाएगा.
पिछले दिनों जिले में लगातार कोरोना की संख्या बढ़ना चिंता का विषय बन चुका है. 29 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में फिर कोरोना के मरीज बढे़ हैं. 29 अगस्त को नीमच, रतलाम तथा भोपाल लैब से रिपोर्ट आई, जिसमें कुल 144 रिपोर्ट में 18 पॉजिटिव मरीज आए हैं. जिले में कुल मिलाकर 1190 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हैं, जिसमें 28 मरीज जिले के बाहर के हैं.
पिछले 11 दिन में कोरोना का आंकड़ा-
पिछली 19 अगस्त को जिले में 34, 21 अगस्त को 35, 22 अगस्त को 18, 23 अगस्त 29, 24 अगस्त 46, 25 अगस्त 09 तथा 26 अगस्त 10, 27 अगस्त को 31, 28 अगस्त को 12 तथा 29 अगस्त को नए 18 संक्रमित सामने आए हैं. इस प्रकार पिछले 11 दिन में 242 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिले में लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लगातार कोरोना मरीजों का बढ़ना जिले के लिए चिंता का विषय है. लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझकर शासन के निर्देशों को अपने जीवन में अपनाना होगा. मास्क लगाने की आदत डालनी होगी, सामाजिक दूसरी हमेशा बनाए रखनी होगी, तभी जिला कोरोना के मकड़जाल से बाहर निकला जा सकेगा.
जानकारी अनुसार जिले में 29 अगस्त को कोरोना के 18 संक्रमित सामने आए हैं. 29 अगस्त को ट्रू नॉट लेब नीमच, रतलाम तथा भोपाल निषाद लैब से 144 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इसमें 31 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं बाकी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस तरह संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1190 पर पहुंच गया है. 1 बाहेती कॉलोनी, 1 ग्वालटोली, 1 वीरपार्क रोड, 1 टॉवर चौक के पास, 1 जवाहर नगर, 1 नीमच सिटी, 1 हुडकों कॉलोनी, 1 लासूर, 2 शांति नगर, 1 विकास नगर, 2 अम्बेडकर कॉलोनी, 1 देवरान, 1 त्रिमूर्ति नगर, 1 डीकेन, जिले से बाहर 1 मल्हारगढ़ मंदसौर से संक्रमित सामने आए हैं.
अब तक जिले में कोरोना की स्थिति
29 अगस्त को कोरोना सेम्पल की 144 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, कुल 538 रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में जांच के लिए कुल 23हजार 987 सैम्पल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 141 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं. कोरोना वायरस से जिले में 19 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, इनमें से 2 की मृत्यु जिले से बाहर हुई है. नीमच जिले में अब तक 216 कंटेनमेंट एरिए मुक्त हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 8 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. इसी के साथ जिले में अब एक्टिव कंटेनमेंट एरिया 180 है. कोरोना संक्रमित एक्टिव केस 200 हैं और कुल संक्रमित 1190 मरीजों में से 968 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
जिले में कोरोना से आज दो की मौत
29 अगस्त को जिले में कोरोना संक्रमण दो की मौत हो गई हैं. एक 65 वर्षीय रामपुरा का निवासी हैं, जिसकी ईलाज के दौरान उज्जैन में मौत हो गई हैं. एक बघाना निवासी भाजपा नेता की 45 वर्ष की उम्र में रतलाम में इलाज के दौरान मौत हो गई.