नीमच। मनासा के ग्राम देवरान में सोमवार को दूषित पानी पीने से 16 बच्चे बीमार हो गए. पानी पीने के बाद बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को तत्काल रामपुरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व पीएचई की टीम गांव पहुंची और गांव से टीम ने पानी के नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह ग्राम देवरान में एक साथ करीब 16 बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्परता से बीमार बच्चों को रामपुरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही घटना की जानकारी प्रशासन को दी. जानकारी लगते ही मनासा बीएमओ निरूपमा झा सहित विभागीय अमला रामपुरा के ग्राम देवरान पहुंचा. जहां प्रशासन ने घटनास्थल पर जायजा लिया.
इसके बाद पीएचई विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया और पीएचई की टीम ने गांव में पहुंचकर पानी के नमूने लिए हैं. बीएमओ निरूपमा झा ने बताया कि सोमवार को ग्राम देवरान में दूषित पानी पिने से 16 बच्चें बीमार हो गए. बीमार बच्चों की उम्र दो से पांच वर्ष के बीच की है. सभी बीमार बच्चों को रामपुरा अस्पातल में भर्ती करवाया गया है, जहां बच्चों इलाज जारी हैं.
मौके पर पीएचई की टीम को बुलाया गया और गांव के सभी जलस्त्रोत से पानी के नमूने लिए गए है. पानी के नमूने की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पानी कितना दूषित है और इसका मानव स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. वहीं मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध मारू भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.