ETV Bharat / state

13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 415

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:24 PM IST

नीमच जिले में मंगलवार में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 9 जावद और 4 नीमच जिले से सामने आए हैं.

neemuch
neemuch

नीमच। जिला प्रशासन के लिए मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है. भोपाल, उज्‍जैन और रतलाम से अलग-अलग रिपोर्ट प्राप्‍त हुई हैं. जिसमें जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इनमें 9 जावद और 4 नीमच के हैं. नीमच शहर में फिर से 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की मुसीबत बढ़ गई है. नीमच शहर में सभी कोरोना पॉजिटिव स्‍वस्थ हो गए थे, अब फिर 4 नए पॉजिटिव नीमच शहर से मिले हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 415 तक जा पहुंचा है.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से प्रभावी जंग लड़ रहे हैं, इसके बावजूद प्रतिदिन कोरोना के नए पॉजिटिव केस आ रहे हैं. जिले में जावद कोरोना का बड़ा सेंटर बना हुआ है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार देर रात नीमच, उज्जैन और भोपाल की निषाद लैब से कोरोना से संबंधित 55 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है.

इन रिपोर्ट में 40 नेगेटिव और 13 पॉजिटिव हैं और वहीं 2 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. 13 पॉजिटिव में से 9 जावद और 4 नीमच के हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 415 तक जा पहुंचा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 330 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है. वहीं 9 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 76 बच गई है.

जिले में यहां कंटेनमेंट एरिया

नीमच में पुलिस लाइन 1 और 2, ग्राम पंचायत दूदरसी, मनासा में काछी मोहल्ला, ग्राम पड़दा, ग्राम दांगड़ी, जावद में अठाना दरवाजा, कंठाल चौराहा, खोर दरवाजा, माणक चौक, सकलेचा घाटी, मोमिन मोहल्ला, जावद के वार्ड नंबर 1, 8, 9, 10 व 11, 12, ग्राम उम्मेदपुरा, मोतीपुरा, कुम्हार मोहल्ला, तारापुर तथा जीरन का वार्ड क्रमांक 8 में अभी कंटेनमेंट एरिया हैं.

कोरोना आंकड़ों पर एक नजर

  • पूर्व में पॉजिटिव- 402 (जिले के एक व्यक्ति में उदयपुर व 2 व्यक्ति में भीलवाड़ा जिले में पॉजिटिव पाए गए हैं)
  • कोरोना से मौत- 9
  • अब तक स्वस्थ हुए- 330
  • एक्टिव केस- 76
  • 16 जून को पॉजिटिव आए- 13
  • जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव- 415
  • रिपोर्ट आना बाकी- 88
  • जिले में अब तक स्क्रीनिंग- 1 लाख 30 हजार 284

नीमच। जिला प्रशासन के लिए मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है. भोपाल, उज्‍जैन और रतलाम से अलग-अलग रिपोर्ट प्राप्‍त हुई हैं. जिसमें जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इनमें 9 जावद और 4 नीमच के हैं. नीमच शहर में फिर से 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की मुसीबत बढ़ गई है. नीमच शहर में सभी कोरोना पॉजिटिव स्‍वस्थ हो गए थे, अब फिर 4 नए पॉजिटिव नीमच शहर से मिले हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 415 तक जा पहुंचा है.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से प्रभावी जंग लड़ रहे हैं, इसके बावजूद प्रतिदिन कोरोना के नए पॉजिटिव केस आ रहे हैं. जिले में जावद कोरोना का बड़ा सेंटर बना हुआ है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार देर रात नीमच, उज्जैन और भोपाल की निषाद लैब से कोरोना से संबंधित 55 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है.

इन रिपोर्ट में 40 नेगेटिव और 13 पॉजिटिव हैं और वहीं 2 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. 13 पॉजिटिव में से 9 जावद और 4 नीमच के हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 415 तक जा पहुंचा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 330 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है. वहीं 9 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 76 बच गई है.

जिले में यहां कंटेनमेंट एरिया

नीमच में पुलिस लाइन 1 और 2, ग्राम पंचायत दूदरसी, मनासा में काछी मोहल्ला, ग्राम पड़दा, ग्राम दांगड़ी, जावद में अठाना दरवाजा, कंठाल चौराहा, खोर दरवाजा, माणक चौक, सकलेचा घाटी, मोमिन मोहल्ला, जावद के वार्ड नंबर 1, 8, 9, 10 व 11, 12, ग्राम उम्मेदपुरा, मोतीपुरा, कुम्हार मोहल्ला, तारापुर तथा जीरन का वार्ड क्रमांक 8 में अभी कंटेनमेंट एरिया हैं.

कोरोना आंकड़ों पर एक नजर

  • पूर्व में पॉजिटिव- 402 (जिले के एक व्यक्ति में उदयपुर व 2 व्यक्ति में भीलवाड़ा जिले में पॉजिटिव पाए गए हैं)
  • कोरोना से मौत- 9
  • अब तक स्वस्थ हुए- 330
  • एक्टिव केस- 76
  • 16 जून को पॉजिटिव आए- 13
  • जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव- 415
  • रिपोर्ट आना बाकी- 88
  • जिले में अब तक स्क्रीनिंग- 1 लाख 30 हजार 284
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.