नरसिंहपुर। गोटेगांव के गुंदरई गांव में एक महिला ने दवा समझकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे महिला की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत नाजुक होने के चलते जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दरअसल गोटेगांव के गुंदरई गांव में एक महिला ने अनजाने में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां नाजुक हालत के चलते उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है.
महिला का कहना है कि उसने पेट दर्द की दवा समझकर दवा का सेवन कर लिया, यह सब अनजाने में हुआ है. बीएमओ डॉक्टर एनके महलवार ने बताया महिला की हालत सीरियस है, इसी के चलते उसे जबलपुर रेफर किया जा रहा है.