नरसिंहपुर। कोविड-19 के चलते तेंदूखेडा में ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें नगर के किराना और कपड़ा व्यापारी द्वारा स्वैच्छिक लॉक डाउन का तीन दिन शनिवार , रविवार और सोमवार को करने का निर्णय ले लिया गया था.
इस पर इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, गल्ला व्यापारी, कीटनाशक व्यापारी , चाय नाश्ता सहित सभी व्यापारी संघ को विश्वास में नही लिया गया और ना ही बैठक में सम्मिलित किया गया, केवल किराना और कपड़ा व्यापारी द्वारा निर्णय लेकर तीन दिन बंद का निर्णय लिया गया, जिससे नगर में लॉकडाउन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही और कुछ व्यापारियों के बीच विवादित स्थिति भी निर्मित हुई.
किराना और कपड़ा व्यापारी अपनी दुकाने बंद किए हुए थे लेकिन अधिकतर व्यापारी अपनी दुकान खोले रहे और लॉक डाउन का विरोध किया. किराना और कपड़ा व्यापारी पूर्व से रविवार को बंद रखते थे.
शनिवार का दिन साप्ताहिक बाजार का दिन रहता हैं जिसमें दिन दहाडी मजदूर और मसाले, झाडू सब्जी वाले छोटे व्यापारी दुकान लगाकर अपना और परिवार सप्ताह भर का खर्च चलाते हैं, जिनको भी भरण पोषण और अन्य व्यवस्थाओं में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, इस प्रकार स्वैच्छिक लाकडाउन पूर्णतः असफल रहा हैं.