नरसिंहपुर। गोटेगांव खेड़ा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कोरोना पॉजिटिव मरीज युवक ने कोरोना मरीजों के साथ दोहरे मापदंड अपनाने और गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर लगाए हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या स्वास्थ्य अधिकारी ने इन आरोपों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
वायरल वीडियो में युवक ने नरसिंहपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े करते हुए विभाग पर WHO की गाइडलाइन का पालन न करने का आरोप लगाया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर मनमर्जी का आरोप लगाया है. युवक वीडियो में कह रहा है कि 13 दिन तक कोविड केयर सेंटर में भर्ती रहने के बावजूद अब तक उनका दूसरी बार सैंपल नहीं लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 6 और 8 दिन में कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव नहीं होने के बावजूद उन्हें बिना जांच के डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात नंबर से फोन कर दी गई धमकी