नरसिंहपुर: नगर परिषद तेंदूखेड़ा में अचानक बिगड़े मौसम के बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. लगातार आधे घंटे तक ओलावृष्टि भी हुई, जहां एक ओर कोरोना वायरस की महामारी से लोग बेहाल हैं, तो वहीं दूसरी ओर आधे घंटे तक हुई जोरदार बारिश ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी हैं.
आंधी तूफान से कई घरों पर पेड़ गिरे, तो कई लोगों के घर से छप्पर उड़ गए. नगर के लोगों का कहना है कि, ऐसा तूफान, ऐसी बारिश आज तक नहीं देखी. बारिश को देखते हुए किसानों की भी चिंता बढ़ना लाजमी है.