ETV Bharat / state

अज्ञात शख्स ने चलाई गोली, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस - kareli

नरसिंहपुर जिले में बीती रात किसी अज्ञात शख्स ने गोली चला दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर पड़ताल शुरू कर दी है.

Unknown person fired narsinghpur
अज्ञात शख्स ने चलाई गोली
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:16 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के करेली के अंबेडकर वार्ड में बीती रात गोली चलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आंबेड़कर वार्ड निवासी लीलाघर चौधरी के घर पर बीती रात अचानक किसी ने गोली चला दी. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

बीती रात करेली के अंबेडकर वार्ड में लीलाधर चैधरी के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी. जिसके संबंध में घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस थाना करेली को दी. जिसकी जानकारी लगते ही करेली नग रनिरीक्षक अनिल सिंघई पुलिस बल के साथ ही मौके पहुंचे और बारीकी से जांच की. वहीं घर के चारों तरफ, छत और छप्पड़ भी पुलिस खंगाल रही है. गोली किस ऐंगल से चली और कितनी दूरी से चली होगी. सभी तथ्यों को बारीकी परखा जा रहा है.

घटना के संबध में परिजनों के बताया कि रात को सोते समय किसी ने बाहर से गोली चलाई. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और गोली मच्छरदानी को चीरते हुए तकिये में जा घुसी. पुलिस जांच के बाद ही घटना के संबंध में कुछ कह सकती है. मामले को लेकर पड़ताल जारी है.

नरसिंहपुर। जिले के करेली के अंबेडकर वार्ड में बीती रात गोली चलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आंबेड़कर वार्ड निवासी लीलाघर चौधरी के घर पर बीती रात अचानक किसी ने गोली चला दी. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

बीती रात करेली के अंबेडकर वार्ड में लीलाधर चैधरी के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी. जिसके संबंध में घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस थाना करेली को दी. जिसकी जानकारी लगते ही करेली नग रनिरीक्षक अनिल सिंघई पुलिस बल के साथ ही मौके पहुंचे और बारीकी से जांच की. वहीं घर के चारों तरफ, छत और छप्पड़ भी पुलिस खंगाल रही है. गोली किस ऐंगल से चली और कितनी दूरी से चली होगी. सभी तथ्यों को बारीकी परखा जा रहा है.

घटना के संबध में परिजनों के बताया कि रात को सोते समय किसी ने बाहर से गोली चलाई. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और गोली मच्छरदानी को चीरते हुए तकिये में जा घुसी. पुलिस जांच के बाद ही घटना के संबंध में कुछ कह सकती है. मामले को लेकर पड़ताल जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.