नरसिंहपुर। जिले के अल्प प्रवास पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री पहलाद पटेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण काल के बाद देश के पहले खेल आयोजन नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट, जो की 20 से 23 जनवरी तक श्रीधाम में आयोजित होना है, उस आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए परिस्थितियों का जायजा लिया.
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने मीडिया से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बात करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और वैज्ञानिकों के पुरुषार्थ के लिए आभार प्रकट करता हूं, दोनों के सहयोग ने देश को दुनिया के पटल पर आसमान में पहुंचा दिया है. तीन करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन है, जिन लोगों ने अपनी जान को दांव पर लगाया, लोगों की रक्षा की उन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में वैक्सीन लगाया जा रहा है. उन सब के प्रति मेरी शुभकामनाएं स्वस्थ होकर आने वाली पीढ़ी की रक्षा की गारंटी देंगे.'
ये भी पढे़-टीका लगने के बाद भी जा सकती है जान!, मास्क-दो गज की दूरी अब भी जरूरी
नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि 'हमारे सहयोग कीड़ा मंडल द्वारा 38वां राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, मैं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं सहयोग है और हम भाग्यशाली हैं कि नेता सुभाष चंद्र बोस 125वीं जयंती पर यह आयोजन कोरोना के बाद देश की पहली खेल प्रतियोगिता होगी. हमारे लिए गौरव की बात होगी. पूरी टीम में हम सभी कार्यकर्ता हैं और सभी जिम्मेदार भी हैं, कार्यक्रम मील का पत्थर बने ऐसी कामना है. यह कार्यक्रम कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया जा रहा है.