नरसिंहपुर। अल्प प्रवास पर नरसिंहपुर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में तमाम अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें मंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों के बारे में जाना. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसी भी तरह की लापरवाही सभी को भारी पड़ सकती है. जिसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत जैसी घनी आबादी वाले देश में जैसे इस संकट से सामने किया गया है. वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल बनेगा.
वहीं उन्होंने लॉकडाउन की समय सीमा और बढ़ाए जाने पर कहा कि वैसे तो कैबिनेट सचिव इस बारे में बता चुके हैं. अगर वर्तमान स्थितियों को देखते हुए अगर प्रशासन कुछ निर्णय लेता है तो सभी को उसका सम्मान करना चाहिए. इस मामले में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है.