ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज बना पुलिस से छुड़ाई ट्रैक्टर ट्रालियां, तीन महीने बाद हुआ खुलासा

नरसिंहपुर में जालसाज फर्जी सील साइन और हस्ताक्षर करके ट्रैक्टर ट्रालिओं को फर्जी दस्तावेज बनाकर थाने से मुक्त करा ले गये. मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने जांच आदेश दिए हैं.

Fake document
Fake document
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 3:03 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 7:12 AM IST

नरसिंहपुर। गाडरवारा क्षेत्र के चीचली थाना अंतर्गत खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते दो ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ा गया था, लेकिन जालसाज फर्जी सील साइन और हस्ताक्षर करके ट्रैक्टर ट्रालिओं को थाने से मुक्त करा ले गये. मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन कार्रवाई की बात कर रहा है.

फर्जी दस्तावेज बना पुलिस से छुड़ाई ट्रैक्टर ट्रालियां

आरोपी नारायण सिंह और देवेश ने कलेक्टर और खनिज विभाग की फर्जी सील और लैटर तैयार कर राजसात हो चुके वाहनों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया. इस पूरे मामले का खुलासा लगभग तीन महीने बाद हुआ.

जिला कलेक्टर ने मामले के संज्ञान में आते ही संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गाडरवारा एसडीओपी और खनिज निरीक्षक इस पूरे मामले में जांच में जुट गए हैं.

नरसिंहपुर। गाडरवारा क्षेत्र के चीचली थाना अंतर्गत खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते दो ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ा गया था, लेकिन जालसाज फर्जी सील साइन और हस्ताक्षर करके ट्रैक्टर ट्रालिओं को थाने से मुक्त करा ले गये. मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन कार्रवाई की बात कर रहा है.

फर्जी दस्तावेज बना पुलिस से छुड़ाई ट्रैक्टर ट्रालियां

आरोपी नारायण सिंह और देवेश ने कलेक्टर और खनिज विभाग की फर्जी सील और लैटर तैयार कर राजसात हो चुके वाहनों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया. इस पूरे मामले का खुलासा लगभग तीन महीने बाद हुआ.

जिला कलेक्टर ने मामले के संज्ञान में आते ही संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गाडरवारा एसडीओपी और खनिज निरीक्षक इस पूरे मामले में जांच में जुट गए हैं.

Intro:प्रशासन कि आंख में धूल झोंककर राजसात हो चुके वाहन अभिरक्षा से कर लिए मुक्त
नरसिंहपुर के गाडरवारा में चीचली थाना अंतर्गत खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली ओं को पकड़ा गया था लेकिन जालसाज उने फर्जी सील साइन और हस्ताक्षर करके राजसात होने वाले ट्रैक्टर ट्राली ओं को फर्जी दस्तावेज बनाकर थाने से को मुक्त करा लिया मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन कार्यवाही की बात कर रहा हैBody:
*प्रशासन कि आंख में धूल झोंककर राजसात हो चुके वाहन अभिरक्षा से कर लिए मुक्त
नरसिंहपुर के गाडरवारा में चीचली थाना अंतर्गत खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली ओं को पकड़ा गया था लेकिन जालसाज उने फर्जी सील साइन और हस्ताक्षर करके राजसात होने वाले ट्रैक्टर ट्राली ओं को फर्जी दस्तावेज बनाकर थाने से को मुक्त करा लिया मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन कार्यवाही की बात कर रहा है
गाडरवारा- धोखाधड़ी के मामले तो आपने बहुत सुने होंगे।लेकिन आमतौर पर जब कही धोखाधड़ी या ठगी होती है तो पीड़ित पुलिस या प्रशासन से उम्मीद करता है कि उसे न्याय दिलाया जाये,लेकिन हम आज आपको एक ऐंसा मामला बताने जा रहे हैं जिसमें प्रशासन खुद धोखाधड़ी का शिकार हो गया। और किसी को कानो कान खबर भी नही हुई, लेकिन कही से ये खबर उड़ी और संबंधित अधिकारी तक पहुँची लेकिन अफसोस संबंधित अधिकारी इस जानकारी के वावजूद भी कोई ठोस कदम न उठा पाए...
खैर...प्रशासन के साथ धोखाधड़ी और ठगी की बात जिले में जंगल की आग की तरह फैली और जिला कलेक्टर के कानों तक पहुँची जिले के संवेदनशील जिलाधीश ने मामले में तत्काल संज्ञान लिया और संबंधितों को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए..
गाडरवारा sdop एवं खनिज निरीक्षक इस पूरे मामले में जांच में जुट गए प्रथम दृष्टया जांच अधिकारी ने पाया कि नारायण सिंह उर्फ छुट्टू एवं देवेश इन दो लोगो द्वारा कलेक्टर एवं खनिज विभाग की फर्जी सील एवं लेटर तैयार कर राजसात हो चुके वाहनों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया गया। इस पूरे मामले का खुलासा लगभग तीन महीने बाद हुआ फिलहाल मामले में जांच की जा रही है और पुलिस का दावा है जल्द ही दोषी एवं उनके मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे होंगे।


बाइट 01 एसडीओपी गाडरवारा सीताराम यादव
वाइट 02 रमेश पटेल जिला खनिज अधिकारी नरसिंहपुर

जिला खनिज अधिकारी रमेश पटेल की वाइट मौजों से भेजी गई है सर
Conclusion:गाडरवारा sdop एवं खनिज निरीक्षक इस पूरे मामले में जांच में जुट गए प्रथम दृष्टया जांच अधिकारी ने पाया कि नारायण सिंह उर्फ छुट्टू एवं देवेश इन दो लोगो द्वारा कलेक्टर एवं खनिज विभाग की फर्जी सील एवं लेटर तैयार कर राजसात हो चुके वाहनों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया गया। इस पूरे मामले का खुलासा लगभग तीन महीने बाद हुआ फिलहाल मामले में जांच की जा रही है और पुलिस का दावा है जल्द ही दोषी एवं उनके मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे होंगे।
Last Updated : Dec 16, 2019, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.