नरसिंहपुर। कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस नाम की बीमारी ने कोहराम मचा दिया है. जिले में अब तक मिले करीब 10 मरीजों में से 3 की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे करेली के युवक की मौत हो गई, इसके पहले 2 लोगों की भी मौत हो चुकी है.
करेली के युवक ने तोड़ा दम
कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस नाम की बीमारी ने थोड़े समय में ही कोहराम मचा दिया, जिले में अब तक मिले करीब 10 मरीजों में से 3 की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे करेली के युवा आशीष नेमा की भी मौत हो गई.परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है
हमीदिया में ब्लैक फंगस का कहर, 49 मरीज भर्ती, 2 गंभीर
जानकारी के अनुसार करेली निवासी और इंदौर में निजी कंपनी में कार्यरत 32 वर्षीय आशीष नेमा कोरोना से संक्रमित होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो गए थे. उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार घट रहा था. इसे देखते हुए परिजनों ने उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में करीब 15 दिन पहले भर्ती कराया था.लेकिन उन्हे बचाया नहीं जा सका.
हाईलाइट्स
- डरा रहा ब्लैक फंगस
- ब्लैक फंगस ने ली जान
- करेली के युवक की ब्लैक फंगस से मौत
- जबलपुर में इलाज के दौरान शख्स की मौत
- परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल
- कोरोना के बाद हुआ था ब्लैक फंगस
- 15 दिन पहले जबलपुर के निजी अस्पाल में कराया गया था युवक को भर्ती
- जिले में अब तक मिले करीब 10 मरीजों में से 3 की मौत