नरसिंहपुर। जिले की तेंदूखेड़ा तहसील में रजिस्ट्रार ऑफिस तो बना है, लेकिन उसमें हमेशा ताला पड़ा रहता है, जिससे तेंदूखेड़ा के अंतर्गत आने वाले किसान अपनी रजिस्ट्री को लेकर इस रजिस्ट्रार ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं.
किसानों का कहना है कि वे पिछले तीन चार दिनों से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लिए कोई भी मौजूद नहीं है. इस पर जब रजिस्ट्री अधिकारी से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना रहा कि वो छुट्टी पर हैं.
लोगों का कहना है कि अधिकारी के छुट्टी पर होने के चलते किसी और को ये प्रभार दे दिया जाता है पर यहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं है बल्कि कई दिनों से रजिस्ट्री ऑफिस में ताला लगा है.