नरसिंहपुर। जुआ एवं सट्टा को लेकर बदनाम हो चुके नरसिंहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जुआ एवं सट्टा की सूचना हेतु मुखबिरों को हायर किया गया है. जिसके तहत तेन्दूखेड़ा क्षेत्र में पुलिस को जुआरियों पर कार्रवाई करने में सफलता प्राप्त हुई है.
पांच आरोपी 13 हजार 500 रूपए के साथ गिरफ्तार
थाना तेन्दूखेड़ा अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रूकवारा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा थाना प्रभारी तेन्दूखेडा मनीष मरावी, आरक्षक नारायण, संजय, सुदीप धाकड की टीम गठित कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. सूचना के आधार पर टीम द्वारा दी गई दबिश के दौरान जुआ खेल रहे आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया.
पुलिस द्वारा पीछा करते हुए, घेराबंदी कर कुल पांच आरोपियों दशरथ वंशकार उम्र 22 साल, रवि ठाकुर उम्र 27 साल, विजय कुर्मी उम्र 25 साल, सौरभ साहू उम्र 23 साल, और दीपक यादव उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से 52 ताश के पत्ते और 13 हजार 500 रूपये नकद जब्त किए गए है.