नरसिंहपुर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी जिलों में स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग के तहत किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है, जोकि 15 जुलाई तक चलेगा. जिसके लिए 164 सर्वे टीम गठित की गई है. कलेक्टर वेद प्रकाश ने किल कोरोना अभियान के दौरान किए जा रहे सर्वे और अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अधिकारी गांव-गांव जाकर किल कोरोना अभियान के प्रगति की जानकारी ले रहे हैं, साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. अब तक जिले में एक लाख 18 हजार 337 घरों का सर्वे किया जा चुका है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान ने बताया कि किल कोरोना अभियान के लिए जिले में बनाई गई 164 सर्वे टीमें अब तक एक लाख 18 हजार 337 घरों में सर्वे कर चुकी हैं. इस दौरान जिले की 5 लाख 91 हजार 939 लोगों को कवर किया गया है. अभियान में अब तक 356 लक्षण युक्त मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें कोविड- 19 के 126 संदिग्ध, मलेरिया के 85 और अन्य 2078 मरीज पाए गए हैं. इस दौरान 403 गर्भवती महिलाओं और 192 टीकाकरण से छूटे बच्चों का सर्वे भी किया गया. इन बच्चों में एक साल तक के बच्चे शामिल हैं.
मॉनिटरिंग के लिए गांव पहुंच रहे अधिकारी ग्रमीणों से आग्रह कर रहे हैं कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें. लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं. सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें. एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें. साबुन-पानी से बार-बार हाथ धोते रहें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें और सैनिटाइजर का उपयोग करें.