नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26, नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा मार्ग की दुर्दशा के खिलाफ शनिवार को युवा कांग्रेस के आह्वान पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन करते हुए, सुधार के लिए कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेसजनों ने सड़क पर उभरे बड़े-बड़े पानी से भरे गड्ढों में धान का रोपण कर समस्या की विकरालता से अवगत कराया. युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भोला ठाकुर ने बताया कि एक ओर जहां एनएच 26 का सुधार कार्य नही किया जा रहा है. वहीं करेली-आमगांव-सिंहपुर-डांगीढाना मार्ग का निर्माण 2 वर्ष से लंबित है. जिससे हजारों ग्रामीण व राहगीर प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे नरसिंहपुर तहसीलदार को कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया कि एनएच 26 में बने खतरनाक गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. दुर्घटनाओं में अब तक कई जानें भी जा चुकी हैं. इसके अलावा एमपीआरडीपी के तहत निर्मित कराये जा रहे करेली-आमगांव-सिंहपुर-डांगीढाना मार्ग का निर्माण कार्य भी 1 वर्ष से बंद है. इस मार्ग से लगभग 50 ग्रामों के हजारों लोगों का आवागमन होता है.
कांग्रेसजनों ने नेशनल हाईवे के शीघ्र सुधार कार्य और एमपीआरडीपी की सड़क के जल्द निर्माण की मांग की है. इस मौके पर चंद्रशेखर साहू, देवेंद्र पटैल गुड्डू, प्रीतिराज प्रजापति, नरेंद्र अवस्थी, भगवंत सिंह जाट, भूपेश शर्मा, मुकेश शर्मा, भूपेंद्र अमित शर्मा, प्रमेश फरसोईया, राजीव सुहाने, परेश शर्मा, सौरभ शंकर दुबे, विपिन महाजन, रामसेवक रिछारिया, नारायण महोबिया, बुद्धिप्रकाश विश्वकर्मा, प्रतीक शर्मा, राजीव दुबे, प्रमेश शर्मा, राकेश शर्मा, आनंद चौरसिया, एड अभिषेक शर्मा, प्रभात तिवारी, देवेंद्र प्रजापति, सुजीत महाजन, मिलिंद मनोहर साहू, वैभव सरावगी आदि मौजूद रहे.