नरसिंहपुर। चीचली गैंगरेप मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना के बाद एसपी अजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने गाड़रवारा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गैंगरेप को अंजाम देने वाले आरोपी समते पड़ोस में रहने वाली उस महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने पीड़िता को उकसाया था. उन्होंने बताया कि गोटेटोरिया चौकी प्रभारी मिश्री लाल कूड़ापे और चीचली थाना के प्रभारी एसआई अनिल सिंह को सह आरोपी बनाते हुए उनकी भी गिरफ्तारी कर दी गई है.
पढ़ेंः FIR नहीं लिखने पर गैंगरेप पीड़िता ने लगाई फांसी, चौकी प्रभारी सहित 5 गिरफ्तार, ASP-SDOP सस्पेंड
एसपी ने बताया कि इस दुखद घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ और पीड़िता को उकसाने के मामले में तीन आरोपियों पर धारा 376, जबकि दो आरोपियों पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर मामले पर एनपी प्रजापति ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-पुलिस महकमें में बढ़ा राजनीतिक हस्तक्षेप
एसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपी उसी गांव के हैं. पुलिस तथ्यों की जांच रही है. साथ ही अभी तक मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी. पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद एसपी ने उन्हें पुलिस द्वारा पूरा सहयोग करने की भरोसा दिया.
इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी और एसडीओपी सीताराम यादव को हटाने के आदेश दिए थे. जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. थाना प्रभारी एएसआई अनिल सिंह को निलंबित करते हुए उन पर मामला दर्ज कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.