नरसिंहपुर। राममंदिर शिलान्यास को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए तय किए गए 5 अगस्त को उन्होंने अशुभ मुहूर्त बताया है. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पहले ही चुपचाप से शुभ मुहूर्त में शिलान्यास कर लिया है. पीएम मोदी को तो औपचारिक तौर पर बुलाया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि ये सब बातें जनता को बिना बताए किया जा रहा है, जो उचित नहीं है.
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त की तारीख तय की गई है. पीएम मोदी इस दिन करीब 12 बजे भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से पहले अब मंदिर शिलान्यास के मुहूर्त को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. काशी के संतों के साथ ही शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने सवाल खड़े किए हैं.