नरसिंहपुर। शहर में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. बीते दिनों गंगाई गांव में फसल काटने के दौरान हुए विवाद में एक महिला को जिंदा जला दिया गया और इलाज के दौरान 48 वर्षीय महिला गीता की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि तात्कालिक जांच अधिकारी ने फसल काटने के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की बात भी स्वीकार की थी.
आरोप है कि घटना के 15 दिन बीतने के बाद नामजद रसूखदारों पर कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को बदल कर रख दिया. पुलिस महिला द्वारा खुद को आग लगाकर आत्महत्या का मामला बता रही है, जबकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसे घर से निकालकर पीड़िता को जिंदा जलाया गया था.
पुलिस पर गंभीर आरोप
घटना के बाद पीड़िता को गाड़रवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, जहां पीड़िता ने मृत्यु पूर्व बयान भी दिए थे, जिसमें उसने आरोपियों के नाम सहित पूरी घटना बताई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से सांठ- गांठ करके उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस की दलील पर संदेह
हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी इस पर पर्दा डालने में जुट गए हैं. पुलिस के अधिकारी मृतका के बयान के अनुसार जांच में साक्ष्य न मिलने की बात कह रहे हैं. जबकि मृत्यु पूर्व महिला के बयान और पुलिस की दलील दोनों आपस में दूर-दूर तक मेल नहीं खाते. जिससे ये मामला और भी संदेहास्पद नजर आने लगा है.