नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं का आज रिजल्ट घोषित कर दिया है, जहां इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं नरसिंहपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र गोटेगांव की देव मुरलीधर स्कूल की छात्रा महिमा चौरसिया ने 98 फीसदी अंक के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है.
महिमा चौरसिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें 294/300 अंक प्राप्त हुए हैं, अगर जनरल प्रमोशन नहीं मिलता तो उन्हें पूरे मार्क्स मिलने की पूरी उम्मीद थी और प्रदेश की टॉप सूची में उन्हें स्थान मिलता. हालांकि उनका मानना है कि अगली बार निश्चित ही वो 12th में प्रदेश की टॉप टेन में स्थान दर्ज करेंगी. वहीं महिमा के पिता नारायण चौरसिया का कहना है कि महिमा दुकान में अभी मेरा सहयोग करती है और घर के कामों में मां का हाथ भी बंटाती हैं. परीक्षा के समय में 10 से 12 घंटे रेगुलर पढ़ाई करती हैं. मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने से उन्हें अफसोस है, लेकिन उम्मीद है कि कक्षा 12वीं में बिटिया टॉप टेन में जरूर आएगी.
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है.