नरसिंहपुर। जिले में एक किसान के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जहां अपना गेहूं मंडी ले जाते वक्त रास्ते में मिले एसडीएम ने किसान के साथ बदसलूकी की. वहीं उसके गेहूं से भरे ट्रैक्टर को थाने में ले जाकर खड़ा करा दिया. जिसके बाद अब किसान परेशान हो रहा है.
किसान का कहना है कि वह गेहूं लेकर मंडी जा रहा था, तभी रास्ते में बाइपास के पास एसडीएम ने उसका ट्रैक्टर रुकवाया और पूछताछ की. किसान के बताया कि वह कंट्रोल रूम से फोन आने पर अपनी फसल बेचने जा रहा है. तब भी SDM ने किसान की एक न सुनी. किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसान के साथ चिल्ला चोट की. कई बार मिन्नत करने के बावजूद उसके गेहूं भरे टैक्टर को थाने ले जाकर खड़ा कराया.
ऐसे में किसान अपना गेहूं ले जाने के लिए कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाया. जिसके बाद किसान को छोड़ दिया गया और उसके ट्रैक्टर को भी जाने दिया गया. लॉकडाउन के दौरान किसानों को खेत जाने और फसल बेचने के लिए मंडी जाने की छूट होने के बावजूद किसान परेशान हैं.