ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0 में मिलेगी छूट, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

नरसिंहपुर कलेक्टर ने जिले को 23 मई तक के लिए टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिसके बाद आज कलेक्टर ने जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की जिसमें किराना व्यापारी,सब्जी व्यापारी, व्यापारी एसोसिएशन के सभी लोग मौजूद रहे.

The collector has total lockdown of the district till 23 May
कलेक्टर ने जिले को 23 मई तक के लिए टोटल लॉकडाउन किया
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:02 PM IST

नरसिंहपुर। जिला कलेक्टर ने 23 मई तक टोटललॉकडाउन घोषित किया है, जिसे लेकर आज सभाकक्ष में किराना व्यापारी,सब्जी व्यापारी, व्यापारी एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित की, बैठक का उद्देश्य था कि 4 मई से लगने वाले तीसरे चरण के लॉकडाउन में किस तरह की किन चीजों पर छूट दी जाएगी. साथ हो सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके और सुविधाएं दी जा सकें.

बैठक में तय की गईं बातें

  • किराना, जनरल स्टोर्स की दुकानें 5, 6 एवं 7 मई को खुलेंगी.
  • पैट्रोल पंप को आमजनता के लिए हर रोज खोलने के लिए अनुमति दी गई है.
  • वहीं सब्जी और फलों की दुकानें खुलने को लेकर जल्द ही निर्णय किया जाएगा.

बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि किराना एवं जनरल स्टोर्स, आटा चक्की की दुकानें 5, 6 एवं 7 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जाएंगी. वहीं हर सप्ताह प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक यह दुकानें खोलने की अनुमति होगी, यह व्यवस्था टोटल लॉकडाउन तक जारी रहेगी. दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर स्थिति में सामान का विक्रय काउंटर पर ही किया जाए, दुकान संचालक की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने हाथ लगातार साबुन से धोएं और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. ग्राहक दुकान में रखा कोई भी सामान अपने हाथों से नहीं छुएगा.

इसके अलावा दुकान संचालकों को अपने दुकान पर स्पष्ट शब्दों में उल्लेखित करना होगा कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को सामान नहीं दिया जाएगा. दुकान में मौजूद ग्राहक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, वहीं जिन दुकानदार की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे हैं वह उन्हें चालू रखेंगे. साथ ही उन्हें ध्यान रखना होगा की दुकान पर ग्राहकों की लाइन लगने पर भीड़ की स्थिति पैदा न हो. हर दुकानदार को थोड़ी थोड़ी देर में ग्राहकों की लाइन की फोटो भी लेनी होगी.

पेट्रोल एसोसिएशन सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा गया कि, आम नागरिकों को अपने निजी वाहनों में पेट्रोल एवं डीजल डलवाने के लिए 3 मई की रात्रि 9 बजे से 4 मई की रात्रि 9 बजे तक पेट्रोल पम्प चालू रहेंगे. इसके बाद 5 मई से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन पेट्रोल पम्प चालू रहेंगे. पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के उपाय करने की जिम्मेदारी पेट्रोल पम्प संचालकों की होगी, इसके लिए संचालक कर्मचारियों को सेनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराएंगे. वहीं पेट्रोल- डीजल देने के दौरान वाहनों को एक-दूसरे से दूर खड़ा करवाएं ताकि पेट्रोल पम्प परिसर में भीड़ न बड़े.

सब्जी-फल विक्रेताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि थोक विक्रेता अपने फुटकर विक्रेताओं से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर लें, ताकि नागरिकों को सब्जी और फल की उपलब्धता प्रदान करवाई जा सके. इसके लिए सीएमओ, एसडीएम, एसडीओपी नगर में कुछ ऐसे स्थान भी चिन्हांकित कर लें, जहां सब्जी एवं फल की दुकानें लगाकर सामान विक्रय कर सकें. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाना अनिवार्य होगा.

फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके भी विशेष इंतजाम करने होंगे. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि इस दौरान जिले में होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत जारी रहेगी. इस बैठक में एडीएम मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एसडीएम एमके बमनहा सहित पेट्रोल एसोसिएशन के सदस्य, किराना व्यापारी एवं सब्जी- फल विक्रेता मौजूद रहें.

नरसिंहपुर। जिला कलेक्टर ने 23 मई तक टोटललॉकडाउन घोषित किया है, जिसे लेकर आज सभाकक्ष में किराना व्यापारी,सब्जी व्यापारी, व्यापारी एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित की, बैठक का उद्देश्य था कि 4 मई से लगने वाले तीसरे चरण के लॉकडाउन में किस तरह की किन चीजों पर छूट दी जाएगी. साथ हो सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके और सुविधाएं दी जा सकें.

बैठक में तय की गईं बातें

  • किराना, जनरल स्टोर्स की दुकानें 5, 6 एवं 7 मई को खुलेंगी.
  • पैट्रोल पंप को आमजनता के लिए हर रोज खोलने के लिए अनुमति दी गई है.
  • वहीं सब्जी और फलों की दुकानें खुलने को लेकर जल्द ही निर्णय किया जाएगा.

बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि किराना एवं जनरल स्टोर्स, आटा चक्की की दुकानें 5, 6 एवं 7 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जाएंगी. वहीं हर सप्ताह प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक यह दुकानें खोलने की अनुमति होगी, यह व्यवस्था टोटल लॉकडाउन तक जारी रहेगी. दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर स्थिति में सामान का विक्रय काउंटर पर ही किया जाए, दुकान संचालक की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने हाथ लगातार साबुन से धोएं और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. ग्राहक दुकान में रखा कोई भी सामान अपने हाथों से नहीं छुएगा.

इसके अलावा दुकान संचालकों को अपने दुकान पर स्पष्ट शब्दों में उल्लेखित करना होगा कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को सामान नहीं दिया जाएगा. दुकान में मौजूद ग्राहक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, वहीं जिन दुकानदार की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे हैं वह उन्हें चालू रखेंगे. साथ ही उन्हें ध्यान रखना होगा की दुकान पर ग्राहकों की लाइन लगने पर भीड़ की स्थिति पैदा न हो. हर दुकानदार को थोड़ी थोड़ी देर में ग्राहकों की लाइन की फोटो भी लेनी होगी.

पेट्रोल एसोसिएशन सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा गया कि, आम नागरिकों को अपने निजी वाहनों में पेट्रोल एवं डीजल डलवाने के लिए 3 मई की रात्रि 9 बजे से 4 मई की रात्रि 9 बजे तक पेट्रोल पम्प चालू रहेंगे. इसके बाद 5 मई से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन पेट्रोल पम्प चालू रहेंगे. पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के उपाय करने की जिम्मेदारी पेट्रोल पम्प संचालकों की होगी, इसके लिए संचालक कर्मचारियों को सेनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराएंगे. वहीं पेट्रोल- डीजल देने के दौरान वाहनों को एक-दूसरे से दूर खड़ा करवाएं ताकि पेट्रोल पम्प परिसर में भीड़ न बड़े.

सब्जी-फल विक्रेताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि थोक विक्रेता अपने फुटकर विक्रेताओं से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर लें, ताकि नागरिकों को सब्जी और फल की उपलब्धता प्रदान करवाई जा सके. इसके लिए सीएमओ, एसडीएम, एसडीओपी नगर में कुछ ऐसे स्थान भी चिन्हांकित कर लें, जहां सब्जी एवं फल की दुकानें लगाकर सामान विक्रय कर सकें. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाना अनिवार्य होगा.

फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके भी विशेष इंतजाम करने होंगे. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि इस दौरान जिले में होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत जारी रहेगी. इस बैठक में एडीएम मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एसडीएम एमके बमनहा सहित पेट्रोल एसोसिएशन के सदस्य, किराना व्यापारी एवं सब्जी- फल विक्रेता मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.