नरसिंहपुर। शासन-प्रशासन चाहे कितने भी विकास के दावे कर ले कि वह अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचा रहा है. लेकिन नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विकासखंड के रेहली गांव में तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है. जिसमें प्रशासन के कई दावों की पोल खुलकर सामने आई है. यहां गरीब ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजना का लाभ नहीं मिल है. जनपद पंचायत के तहत आने वाले रेहली गांव के ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनके मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और उन्हें सरकार की तरफ से अभी तक लाभ नहीं मिला है.
गोटे गांव जनपद पंचायत के तहत आने वाले ग्राम पंचायत रहली में अनियमितताओं के चलते ग्रामीण सरकारी योजना के लाभ से अभी तक वंचित हैं. पंचायत में पदस्थ जनप्रतिनिधि और कर्मचारी शासन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं. ग्रामीण ठाकुर धन सिंह ने बताया कि सरपंच-सचिव और जीआरएस गांव में इस योजना के लाभ के लिए काम ही नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से योजना का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिला है.
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में गरीबों का लिस्ट में नाम नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों ने अपने लोगों को इस योजना का लाभ दिलवाया है लेकिन ग्रामीणों की ओर किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है. योजना की आस लगाए बैठे इन ग्रामीणों को अभी तक योजना का कोई लाभ नहीं मिला है. जिसकी वजह से ग्रामीण बारिश के मौसम में भी टूटे फूटे घरों में रहने को मजबूर हैं. ग्राम वासियों की मांग है कि उन्हें भी इस योजना का जल्द से जल्द लाभ दिया जाए.
अधिकारी नहीं सुनते ग्रामीणों की
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की तानाशाही के आगे वे किसी की समस्या समझने को तैयार नहीं है. जिसके कारण ग्रामीणों को मजबूरन टूटे और क्षतिग्रस्त मकान में रहकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है. एक ग्रामीण ने यहां तक कह दिया कि वे जिन मकानों में रह रह हैं वे इतने जर्जर हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द आवास योजना के तहत उनके मकान बनवाए जाएं.
वहीं इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ देवेंद्र सोनी का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और यह जानकारी उनके सामने अभी आई है. जनपद पंचायत सीईओ के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीणों के लिए एसीसी डाटा में सूची प्रदर्शित करने एवं उनका सत्यापन करने के बाद आवास योजना का लाभ दिया जाता है. उन्हें आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.