ETV Bharat / state

'रामायण' की मंदोदरी अब लोगों को बता रही हैं ध्यान का महत्व, राजनेताओं के बारे में कही ये बात - राजनेता

रामानन्द सागर के धारावाहिक रामायण में मन्दोदरी का किरदार निभाने वाली डॉ प्रभा मिश्रा अब एक नए किरदार में नजर आ रही हैं. इन दिनों साध्वी बनकर लोगों को राजयोग से तनाव दूर करने और ध्यान के महत्व को बताने में वे लगी हैं.

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 2:02 PM IST

नरसिंहपुर। वैसे तो रामायण की मंदोदरी अपने नकारात्मक कामों के लिए जानी जाती है, लेकिन नरसिंहपुर में एक ऐसी मंदोदरी है, जो राजनीति को सही दिशा देने और लोगों को नीति के रास्ते पर चलाने के लिए काम कर रही है.

ब्रह्मकुमारी साध्वी ने लोगों को बताया ध्यान का महत्व


बचपन में आपने रामानंद सागर का लोकप्रिय और प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण जरूर देखा होगा. उसमें निभाया गया मन्दोदरी का किरदार भी आपको याद होगा. सीरियल में निभाए गए उसके पात्र से लोग उस वक्त नफरत करते थे, लेकिन अब वही मंदोदरी समाज को सही दिशा देने का काम कर रही है. दरअसल मंदोदरी का किरदार निभाने वाली डॉ प्रभा मिश्रा अब ब्रह्मकुमारी साध्वी बन चुकी है. वह लोगों को राजयोग से तनाव दूर करने और ध्यान के महत्व को बताने में लगी हैं. नरसिंहपुर के करेली में आयोजित शिविर में पहुंचे लोगों का कहना है कि हम तो राजयोग से अपने तनाव को दूर कर रहे हैं, लेकिन देश के नेताओं को भी अपने तनाव को कम करने के लिए राजयोग करने की जरूरत है.


ब्रह्मकुमारी के इस शिविर में रामायण की मन्दोदरी यानि की डॉ प्रभा मिश्रा के अलावा हिन्दू धर्म के सभी देवी-देवताओं के स्वरूप शामिल हुए, जो राजयोग में लगे भक्तों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें अलौलिक वातावरण महसूस करा रहे थे. वहीं डॉ. प्रभा मिश्रा का कहना है कि मेरा लक्ष्य है हर आत्मा को परमात्मा से मिलाना. उन्होंने कहा कि राजनेताओं को राजयोग करना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इनके कंधों पर पूरे देश का भार है और उन्हें ही देश को आगे ले जाना है.

नरसिंहपुर। वैसे तो रामायण की मंदोदरी अपने नकारात्मक कामों के लिए जानी जाती है, लेकिन नरसिंहपुर में एक ऐसी मंदोदरी है, जो राजनीति को सही दिशा देने और लोगों को नीति के रास्ते पर चलाने के लिए काम कर रही है.

ब्रह्मकुमारी साध्वी ने लोगों को बताया ध्यान का महत्व


बचपन में आपने रामानंद सागर का लोकप्रिय और प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण जरूर देखा होगा. उसमें निभाया गया मन्दोदरी का किरदार भी आपको याद होगा. सीरियल में निभाए गए उसके पात्र से लोग उस वक्त नफरत करते थे, लेकिन अब वही मंदोदरी समाज को सही दिशा देने का काम कर रही है. दरअसल मंदोदरी का किरदार निभाने वाली डॉ प्रभा मिश्रा अब ब्रह्मकुमारी साध्वी बन चुकी है. वह लोगों को राजयोग से तनाव दूर करने और ध्यान के महत्व को बताने में लगी हैं. नरसिंहपुर के करेली में आयोजित शिविर में पहुंचे लोगों का कहना है कि हम तो राजयोग से अपने तनाव को दूर कर रहे हैं, लेकिन देश के नेताओं को भी अपने तनाव को कम करने के लिए राजयोग करने की जरूरत है.


ब्रह्मकुमारी के इस शिविर में रामायण की मन्दोदरी यानि की डॉ प्रभा मिश्रा के अलावा हिन्दू धर्म के सभी देवी-देवताओं के स्वरूप शामिल हुए, जो राजयोग में लगे भक्तों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें अलौलिक वातावरण महसूस करा रहे थे. वहीं डॉ. प्रभा मिश्रा का कहना है कि मेरा लक्ष्य है हर आत्मा को परमात्मा से मिलाना. उन्होंने कहा कि राजनेताओं को राजयोग करना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इनके कंधों पर पूरे देश का भार है और उन्हें ही देश को आगे ले जाना है.

Intro:एंकर। नरसिंहपुर। राजनीति का स्तर दिन व दिन गिरता जा रहा है नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में उन शब्दों का इस्तेमाल करने लग गए है जिन शब्दों को निम्नस्तरीय कहा जाता है, इस स्थिति में राजनीति को दिशा देने और मतदाताओं को आधात्म के रास्ते नीतिगत बाते सिखाने का काम रामायण की मन्दोदरी कर रही है, रामायण में रावण को सही गलत का सबक सिखाने वाली मन्दोदरी नरसिंहपुर के करेली में लोगो को अच्छी बातें करना सीखा रही है।
रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में मन्दोदरी का किरदार निभाने वाली डॉ प्रभा मिश्रा इस समय ब्रह्मकुमारी की साध्वी बन चुकी है, वह लोगो को राजयोग से तनाव दूर करने में ध्यान का महत्व बताती है।
इस शिविर में पहुँचे लोगो का कहना है कि हम तो राजयोग से अपने तनाव को दूर कर रहे है लेकिन देश के नेताओ को भी अपने तनाव को कम करने के लिए राजयोग करने की आवश्यकता है। इस समय लोग नेताओ को पप्पू ओर फेकू जैसे छोटे शब्दो से बुलाने लगे है, इस देष भावना को कम करने के लिए राजयोग करना चाहिए।

बाईट प्रभा मिश्रा
प्रीति मिश्रा
संतोष कठल
अर्चना अग्रवाल।


Body:ब्रह्मकुमारी के इस शिविर में रामायण की मन्दोदरी के अलावा हिन्दू धर्म के सभी 64 करोड़ देवी देवता के स्वरूप शामिल हुए जो राजयोग में लगे भक्तो पर पुष्पवर्षा कर उनको अलौलिक वातावरण महसूस करा रहे थे, यहां दो चरणों में राजयोग कराया जा रहा है, पहले स्तर में प्रभा मिश्रा ने अपनी कहानी के माध्यम से नैतिक बल की सीखे दी वही दूसरे स्तर में ध्यान सत्र हुआ जिसमें बच्चे बुजर्ग सहित हर उम्र के लोगो ने आंख बंद कर खुद के मन में झांकने की कोशिश की


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.