नरसिंहपुर। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल अपने गृह ग्राम गोटेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने सहयोग कीड़ा मंडल के तत्वाधान में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के विषय में बैठक ली. प्रह्लाद सिंह पटेल शुरू से ही खेलों का लगाव रहा है, जिसके चलते वह गोटेगांव के खेल मैदान में 37 वर्षों से खेलों का आयोजन कराते आ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जनवरी में नेशनल स्तर के टूर्नामेंट सहयोग क्रीड़ा मंडल में होंगे, जिसके लिए क्लब के प्रशासन को आवेदन दे दिया गया है और प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कि सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के तत्वाधान में कबड्डी का एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी प्रतिष्ठा देश में हर कबड्डी खेलने वाला जानता है.